हर क्रिकेट प्रेमी मेलबर्न के मौसम पर नजर टिकाए हुए है. एक दिन पहले तक ऐसा लग रहा था कि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा. लेकिन हालिया अपडेट के मुताबिक आज बारिश होने की अब बहुत कम संभावना बची है. इस बारे में जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया.
बाबर से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच से पहले रेन रेन गो अवे' कविता गा रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हम बच्चों को कोई लोरी नहीं सुना रहे हैं'.
वीडियो में आगे बाबर ने कहा: "देखिए, मौसम हमारे हाथ में नहीं है लेकिन एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर मैं मैच के होने की उम्मीद कर रहा हूं. हर कोई इस मैच का इंतजार कर रहा है और अगर पूरा मैच हो पाता है तो अच्छा होगा. मैच कितना भी लंबा क्यों न हो, हम सभी प्रकार की परिस्थितियों को संभालने के लिए तैयार हैं और हम अपना 100% देने की उम्मीद करेंगे."
बाबर ने आगे बताया कि उन्होंने टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के लिए अलग रणनीति बनाई है. बता दें कि अपने पहले सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान और भारत आमने-सामने होंगे.