साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन की मानें तो ईशान किशन ऋषभ पंत के लिए एक बड़ा खतरा हैं. दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे ईशान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना कायल कर दिया है. 23 साल के ईशान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ODI में 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली जिसके बाद स्टेन भी उनके फैन बन गए.
स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा," मैं वास्तव में उसके साथ आईपीएल में कुछ समय पहले खेला था. वह एक बच्चे की तरह लग रहा था. हमने उसका नाम जस्टिन बीबर रखा क्योंकि वह इस रॉकस्टार की तरह था. मैंने उसे और बेहतर होते देखा है. छोटी कद-काठी वाले इंसान के हिसाब से वह अद्भुत शॉट लगाते हैं. नॉर्किया को लगाए गए ये छक्के छोटे नहीं थे. ये टाइमिंग और ताकत की बात है और सिर्फ यह पहचानने की क्षमता है कि गेंदबाज की किस गेंद पर शॉट लगाना है. ऋषभ पंत को चिंतित होना चाहिए कि कोई उनकी जगह आ रहा है."
वनडे सीरीज जीतकर 'बोलो तारा रा रा' गाने पर जमकर थिरके भारतीय प्लेयर्स, धवन-सिराज ने लूटी महफिल-VIDEO
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी.