आगामी T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी को तब एक बड़ा झटका लगा जब अचानक बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज से बाहर हो गए. बुमराह 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 विश्व कप में खेलने पर भी अभी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है. इसपर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कहा कि ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीतना और भी मुश्किल हो जाएगा.
41 वर्षीय वॉटसन ने NDTV से बातचीत के दौरान कहा कि बुमराह एक अटैकिंग गेंदबाज के रूप में भी अच्छे हैं और भारत ही नहीं दुनिया के बेस्ट डिफेंसिव गेंदबाजों में से एक है. उनके पास एक अविश्वसनीय कौशल है और उनका नहीं होना एक बहुत बड़ा नुकसान होगा.
T20 World Cup 2022 : कौन ले सकता है स्क्वाड में Bumrah की जगह? आंकड़ों से जानें कौन है कितना बेहतर?
दिग्गज गेंदबाज ने आगे बताया कि भारत क्या पूरी दुनिया में बुमराह के समान कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक रहे वाटसन ने अपने करियर के 207 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 291 विकेट लिए हैं और 10,950 रन भी बनाए हैं.