अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खेले जाने वाले सभी 16 टीमों के आधिकारिक वॉर्म-अप मुकाबलों का ऐलान किया. ये मैच ब्रिस्बेन और मेलबर्न में खेले जाएंगे.
एक ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक सुपर 12 स्टेज में शामिल सभी टीमें 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन में दो दिनों के दौरान अभ्यास मैच खेलेंगी. ये मैच द गाबा और एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे.
टीम इंडिया 17 और 19 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ द गाबा में अपने अभ्यास मैच खेलेगी.
PAK vs AFG : क्रिकेट मैच के बाद प्रशंसकों ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 16 अक्टूबर से शुरू होगा जिसके पहले मुकाबले में श्रीलंका का सामना जिलॉन्ग के कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में नामीबिया से होगा.