न्यूजीलैंड ने टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में अपनी एंट्री की संभावना और मजबूत की. आयरलैंड के खिलाफ 35 रनों से शानदार जीत दर्ज कर अपने ग्रुप स्टेज को अच्छे नोट पर समाप्त किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने 52 रनों की शुरुआती साझेदारी के साथ पारी का जोरदार आगाज किया.
हालाँकि, यह कप्तान केन विलियमसन की 35 गेंदों पर शानदार 61 रनों की पारी थी जिसने कीवी टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. यूं तो ब्लैककैप्स की नजर 200 से ऊपर के स्कोर पर थी, लेकिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने 19वें ओवर में सनसनीखेज हैट्रिक लेकर ब्लैककैप्स को 185/6 के स्कोर तक सीमित कर दिया.
इसका पीछा करते हुए, आयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी के साथ 68 रन बनाकर एक स्थिर शुरुआत की. लेकिन फिर कप्तान ने स्पिनर मिशेल सेंटनर को अपना विकेट दे दिया. इसके बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ाती चली गई.
नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए, आयरलैंड 20 ओवरों में 150/9 रन बना पाई. फर्ग्यूसन ने 3 विकेट लिए जबकि मिशेल सेंटनर और टिम साउदी ने 2-2 विकेट अपने नाम किये.
इस हार के साथ आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया है जबकि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया है.