भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण आगामी T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं और अब इस बात पर बहस तेज हो गई है कि उनकी जगह इस टूर्नामेंट में किसे मौका दिया जाएगा. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. इस मुद्दे पर कप्तान रोहित ने एक बड़ा बयान दिया है.
रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच के बाद कहा, "बुमराह विश्व कप से बाहर हैं, इसलिए हमें एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जिसे ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का अनुभव हो. निश्चित नहीं है कि वह गेंदबाज कौन होगा, हम ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद देखेंगे और वहां इसका पता लगा लगाएंगे."
टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah का छलका दर्द, ट्वीट कर बताई मन की बात
इस पर कोच राहुल द्रविड़ ने भी जानकारी दी. उन्होंने कहा,"हम देख लेंगे. हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है. शमी जाहिर तौर पर स्टैंडबाय में हैं. दुर्भाग्य से वह कोविड-19 की चपेट में आने के कारण इस सीरीज में नहीं खेल सके. यह उस नजरिए से देखा जाएगा, लेकिन वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है.”
मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को स्टैंड बाय के तौर पर वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दी गई है. बता दें कि शमी को बाकी दोनों गेंदबाजों से ज्यादा अनुभव है और उन्होंने इस बार के IPL में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.