पाकिस्तान 17 और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच में अपनी तैयारी का नमूना पेश करेगी. ये मुकाबले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के लिए भी अग्नि परीक्षा होगी. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इन अभ्यास मैचों में शाहीन की फिटनेस पर नज़र रखी जाएगी.
पीसीबी ने कहा, ‘‘शाहीन अब इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर के अभ्यास मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं जिस दौरान टीम मैनेजमेंट उनकी मैच फिटनेस का आकलन करेगी.’’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक जुलाई में घुटने में चोट लगा बैठे अफरीदी रिहैबिलिटेशन के बाद शनिवार को ब्रिसबेन में टीम के साथ जुड़ेंगे. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला अभ्यास मैच वर्ल्ड कप के लिए उनकी फिटनेस के नजरिये से खास मैच होगा.
गौरतलब है कि शाहीन को इसी साल श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. शाहीन की मानें तो वह पिछले 10 दिन से पूरे रन-अप और गति के साथ छह से आठ ओवर फेंक रहे हैं और उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं आ रही है.
बता दें कि टी20 विश्व कप के लिए तीन रिजर्व खिलाड़ियों में से एक, सलामी बल्लेबाज फखर जमां भी 22 वर्षीय गेंदबाज के साथ ब्रिसबेन जाएंगे.