T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. आगामी वर्ल्ड कप में भारत के इस अनुभवी तेज गेंदबाज की कमी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना सकती है. लेकिन इससे भी ज्यादा सिलेक्टर्स को ये बात परेशान करेगी कि स्क्वाड में बुमराह की जगह कौन लेगा?
भारत के पास बुमराह के विकल्प के तौर पर फिलहाल कई गेंदबाज मौजूद हैं. आइए जानते हैं कि इन गेंदबाजों ने पिछले कुछ समय में कैसा परफॉर्म किया है.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस किया है और वह T20 वर्ल्ड कप के लिए भी सबसे प्रबल दावेदार हैं. लेकिन चाहे T20I हो या IPL पिछले कुछ समय से सिराज ने संतोषजनक प्रदर्शन नहीं किया है. सिराज ने 5 T20I में 10.45 की इकोनॉमी के साथ सिर्फ 5 विकेट लिए हैं. इसके अलावा IPL 2022 की बात करें तो सिराज ने इस सीजन 15 IPL मैचों में 10 की इकोनॉमी के साथ सिर्फ 9 विकेट लिए हैं.
उमेश यादव
बुमराह की जगह उमेश यादव को भी टीम में जगह मिल सकती है. आंकड़ों की बात करें तो उमेश सिराज की तुलना में भारत के लिए बेहतर विकल्प हैं. उमेश ने टीम में लगभग 3 साल बाद वापसी की है. उमेश ने 8 T20I में 9.11 की इकोनॉमी के साथ 11 विकेट लिए हैं जबकि IPL 2022 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 12 मैचों में 7 की इकोनॉमी के साथ 16 विकेट चटकाए थे.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी कोविड से उबर चुके हैं. 32 वर्षीय शमी को काफी अनुभव है और उनका अनुभव बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के काम आ सकता है. शमी ने इन दोनों से ज्यादा 17 T20I खेले हैं और इनमें 9.55 की इकोनॉमी से 18 विकेट लिए हैं. इस बार के IPL में शमी विजेता टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. उन्होंने IPL 2022 के 16 मैचों में 8 की इकोनॉमी से 20 विकेट लिए हैं.
दीपक चाहर
लंबे समय के बाद दीपक चाहर की टीम इंडिया में वापसी हुई है और उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वाड में शमी के साथ स्टैंड-बाय में रखा गया है. 30 वर्षीय चाहर चोट की वजह से इस बार का IPL भी नहीं खेल पाए थे. दीपक ने अब तक कुल 22 T20I मैच खेले हैं और उनमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 की इकोनॉमी के साथ 28 विकेट लिए हैं. चाहर ने वापसी के बाद पहला T20I मैच एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था और इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट चटकाए थे.