T20 World Cup 2024: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को राजकोट में एक कार्यक्रम के दौरान साफ कर दिया है कि भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेगा. भारत के पास सबसे छोटे प्रारूप में पूर्णकालिक कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या हैं, लेकिन 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दिल तोड़ने वाली हार के बाद रोहित के टी20 क्रिकेट में भविष्य पर संकट मंडरा रहा था.
जय शाह ने कहा, 'अहमदाबाद में फाइनल में भले ही हम लगातार 10 जीत के बाद वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, लेकिन हमने दिल जीत लिया. मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 टी20 वर्ल्डकप में बारबाडोस में, रोहित शर्मा की कप्तानी, हम भारत का झंडा लहराएंगे.'
India vs England: अश्विन पर जडेजा का मजेदार कमेंट, पत्रकारों की छूटी हंसी
बता दें कि इस कार्यक्रम में वर्तमान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़, रोहित, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल और भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी शामिल हुए थे.