टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को खास विमान से अपने वतन लौट आई. लगातार बूंदाबादी के बीच एयरपोर्ट पर फैन्स ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे फैन्स खिलाड़ियों से निश्चित दूरी पर ही रहे.
अपने देश में लौटने के बाद सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए. एअर इंडिया का विशेष विमान एआईसी24डब्ल्यूसी ‘एयर इंडिया चैम्पियंस 24 वर्ल्ड कप’ बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर बारबडोस से रवाना हुआ और 16 घंटे बिना रुके यात्रा करने के बाद गुरुवार सुबह छह बजे 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचा.
इसके बाद सभी खिलाड़ी आईटीसी मौर्या होटल के लिए रवाना हुए. होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का ढोल के साथ स्वागत हुआ. इस दौरान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खुद को नाचने से रोक नहीं पाए. सूर्यकुमार ने इस दौरान जमकर भांगड़ा किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.