वेस्टइंडीज और अमेरिका में इस साल जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड के बीच मैच के एक्सट्रा टिकट और सेमीफाइनल के टिकट 19 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. आईसीसी के अनुसार 13 अन्य मैचों के एक्सट्रा टिकट अगले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ऋषभ पंत ने लिए माइकल वॉन के मजे, एशेज सीरीज से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों को दी सलाह
भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगा. वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 9 जून को इसी जगह पर भिड़ेगा. भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकटों की सबसे ज्यादा डिमांड है.
वेस्टइंडीज में होने वाले कुछ मैचों के टिकट की कीमत कम से कम छह डॉलर जबकि अमेरिका में होने वाले मैचों के टिकट की न्यूनतम कीमत 35 डॉलर है. त्रिनिडाड और गयाना में 26 और 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल मैचों के टिकट भी मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.