टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं विराट-रोहित, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर करेंगे बात- रिपोर्ट्स

Updated : Jan 02, 2024 20:05
|
PTI

अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन करते समय माथापच्ची करनी पड़ेगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जून में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने के इच्छुक हैं. रोहित और कोहली दोनों नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद भारत की तरफ से सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं.

IND vs SA: प्रोटियाज क्रिकेटर David Bedingham का खुलासा, रोहित-विराट की टैक्नीक करते थे कॉपी

दो नेशनल सिलेक्टर शिवसुंदर दास और सलिल अंकोला अभी दक्षिण अफ्रीका में हैं, जबकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अगरकर भी यहां पहुंच जाएंगे. पूरी संभावना है कि अगरकर और उनके साथी इस दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ तथा टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित और स्टार बल्लेबाज कोहली से बात करेंगे और उसी के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन किया जाएगा.

वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगभग 30 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखी जाएगी. अभी यह देखना होगा कि अगरकर और उनके साथी 11 जनवरी से मोहाली में होने वाली सीरीज के लिए रोहित और कोहली का चयन करते हैं या नहीं या फिर आईपीएल के दौरान ही उनकी फॉर्म और फिटनेस पर नजर रखी जाएगी. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेलनी है और ऐसे में रोहित और कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या फिट नहीं हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से कुछ अनुमान नहीं लगाया जा सकता. कोई भी फैसला आईपीएल में पहले महीने के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.'

Ajit Agarkar

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video