T20 World Cup Schedule: ICC ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों देशों के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
पिछले साल टीम इंडिया को पड़ोसी मुल्क के हाथों फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में पहली बार हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां पाकिस्तान के अलावा टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से होगी.
शेड्यूल के मुताबिक वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, सुपर-12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा.
ये भी देखें । ICC Under 19 World Cup: भारत की अंडर 19 टीम पर पड़ी कोरोना की मार, कई खिलाड़ी निकले कोविड पॉजिटिव