क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड की तस्वीर साफ हो जाएगी. हालांकि खिलाड़ियों के चोटिल होने पर कुछ बदलाव किये जा सकते हैं.
ऐसा कहा जा रहा है कि यही टीम ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबलों में खेलती हुई नजर आएगी ताकि ये संयोजन T20 वर्ल्ड कप से पहले पर्याप्त मैच खेल पाए.
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान, दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर की वापसी
एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. यह उम्मीद है कि 8 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा हो जाएगी.
एशिया कप के लिए विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी तय है. वैसे, फिलहाल ये तीनों ही निजी या स्वास्थ्य कारणों से वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि इस बार एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन राजनीतिक और आर्थिक संकट के चलते यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा.