क्रिकेट के मैदान पर आए दिन लड़ाई देखने को मिलती रहती है. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन डिवीजन 1 टूर्नामेंट में देखने को मिला, जहां बाबा अपराजित ने अंपायर और विपक्षी खिलाड़ियों के साथ जमकर बहस की.
World Cup 2023 के 9 मैचों में हुआ बदलाव, भारत के 2 मैचों का बदला शेड्यूल
ये घटना जॉली रोवर्स सीसी और यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मैच की है. यहां अपराजित 34 रन पर बैटिंग कर रहे थे कि तभी अंपायर ने हरी निशांत की गेंद पर बाबा अपराजित को आउट दे दिया.
अपराजित को यह फैसला गलत लगा और उन्होंने खुद पवेलियन जाने से मना कर दिया. इसके बाद काफी देर तक अंपायर और बाबा अपराजित के बीच इस फैसले को लेकर बातचीत होती रही.