चैन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब पर कब्जा किया. सीएसके को मिली इस जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने मोहित शर्मा द्वारा फेंके जा रहे अंतिम ओवर की अंतिम दो गेंदों पर चौका छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.
घुटने की चोट की जांच कराने मुंबई जाएंगे CSK के कप्तान धोनी, IPL 2023 के पूरे सीजन रहे थे परेशान
इस बीच जडेजा को लेकर तमिलनाडु बीजेपी ने एक ट्वीट कर उन्हें भाजपा का कार्यकर्ता बता दिया है. तमिलनाडु बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'क्रिकेटर जडेजा बीजेपी कार्यकर्ता हैं. उनकी पत्नी रिवाबा जामनगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं और वो एक गुजराती हैं. भाजपा कार्यकर्ता जडेजा ने सीएसके को जीत दिलाई.'