बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लेकर सभी को चौंका दिया है. यह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का हस्तक्षेप था जिसके कारण तमीम को अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ने के अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा.
रिंकू सिंह के फैन्स के लिए गुड न्यूज, आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिल सकता है डेब्यू का मौका
पीएम और तमीम की मुलाकात के दौरान पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन भी मौजूद थे. तमीम के इस फैसले के बाद इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि वह कम से कम वनडे वर्ल्ड कप तक टीम के कप्तान बने रहेंगे.
बता दें कि तमीम ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की थी. तमीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमोशनल हो गए थे और अपने आंसू नहीं रोक पाए थे.