चीन की कंपनी वीवो की आईपीएल से छुट्टी होने जा रही है. आईपीएल के नए स्पॉन्सर के तौर पर टाटा ग्रुप वीवो को रिप्लेस करने की तैयारी में है. 'क्रिकबज' की खबर के अनुसार यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया गया है.
पिछले साल टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर लौटी वीवो कंपनी इस मशहूर टी-20 लीग के राइट्स टाटा ग्रुप को ट्रांसफर करेगी. लीग को अब वीवो नहीं, बल्कि टाटा आईपीएल के नाम से जाना जाएगा.
हालांकि, बीसीसीआई को टाइटल राइट्स के लिए उतनी ही रकम मिलेगी. वीवो ने साल 2018 में 440 करोड़ में राइट्स खरीदे थे, लेकिन चीन और भारत के बीच बॉर्डर पर बढ़ी टेंशन को देखते हुए वीवो ने साल 2020 में हाथ पीछे खींच लिए थे और ड्रीम इलेवन को उस साल राइट्स ट्रांसफर किए गए थे.