IPL 2023 final, CSK vs GT: चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जाना है. अहमदाबाद के नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, रात 8:30 बजे से बारिश शुरू होने की संभावना है और रात 10 बजे तक गरज के साथ छींटे पड़ने की पूरी संभावना है.
मैदानकर्मियों को मैदान तैयार करने में करीब एक घंटे का समय लगेगा. ऐसे में बारिश से बाधित खेल हो सकता है लेकिन आईपीएल के फाइनल में यानी सोमवार के दिन भी बारिश होने की पूरी संभावना है.
Dhoni In IPL: वो पारियां जिन्होंने CSK के कप्तान माही को बनाया अब तक का 'बेस्ट फिनिशर'
मालूम हो कि अगर बारिश का खलल आज भी मैच को खराब करता है लेकिन परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो सुपर ओवर के जरिए मैच का परिणाम लाया जाएगा. और अगर सुपर ओवर भी ना हो सका तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम यानी गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.