TATA IPL 2023 Qualifier 2, GT vs MI: एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद, मुंबई इंडियंस टीम को अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 मुकाबला खेलना है. पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम गुजरात को हराकर एकबार फिर से फाइनल में प्रवेश करने की इच्छुक होगी.वहीं फैंस एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे होंगे.
मुंबई की टीम गजब की फॉर्म में नजर आ रही है और दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी उसने पूरे सीजन में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में अंतिम स्थान पर रहने के बाद, रोहित शर्मा की टीम जसप्रीत बुमराह और चोटिल जोफ्रा आर्चर के बावजूद छठे आईपीएल खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है.
हालांकि, यह मुंबई के लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि गुजरात ने अहमदाबाद में अपने घरेलू मैदान पर खेले गए सात मैचों में से चार में जीत हासिल की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात की दमदार गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ मुंबई के पावर हिटर्स कैसी बैटिंग करते हैं.
गुजरात के गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कर रहे हैं जिन्होंने 15 मैचों में 26 विकेट लिए हैं.जबकि बीच के ओवरों में हार्दिक पांड्या के पास राशिद खान और नूर अहमद जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं गुजरात के लिए शुभमन गिल बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
GT vs MI head to head: इन दोनों टीमों के बीच अबतक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें मुंबई की टीम ने 2 वहीं गुजरात की टीम ने एक मुकाबला जीतने में कामयाबी पाई है.
TEAM NEWS: यश दयाल दर्शन नालकंडे की जगह प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं. वहीं मुंबई की टीम ऋतिक शौकीन के स्थान पर बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को खिला सकती है. क्योंकि गुजरात के लाइनअप में कुछ दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
Ahmedabad weather forecast: मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, अहमदाबाद में गर्म और उमस भरा मौसम होने की उम्मीद है.
MI Probable playing XI: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल.
GT Probable playing XI: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल
How to watch live streaming: जो लोग टीवी पर गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 क्वालीफायर 2 देखना चाहते हैं, वे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं.
इसके अलावा लोग Jio Cinema ऐप पर गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 क्वालीफायर 2 का मैच मुफ्त में देख सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या किसी अन्य डिवाइस पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.