भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज को मिस कर सकते हैं.
'क्रिकबज' की खबर के अनुसार वनडे टीम में शामिल खिलाड़ियों को बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है. लगभग 10 महीने तक इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर रहे सुंदर का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में लाजवाब रहा था, जिसके देखते हुए उनको वनडे टीम में जगह दी गई थी. भारत की जर्सी में सुंदर ने अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2021 में खेला था.