वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कंगारू टीम से मिली हार के बाद टीम इंडिया अपने पहले विदेशी दौरे के लिए तैयार है. टीम को अब दिसंबर में साउथ अफ्रीका से खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे, जबकि वनडे और टी-20 सीरीज में दोनों को आराम दिया गया है.
इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर आएंगे, वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल को कमान सौंपी गई है. यह 2010 के बाद पहली बार होगा, जब टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक साथ नहीं दिखेंगे.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का स्क्वाड:
टी-20 टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
वनडे टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी (फिटनेस साबित होने पर).