साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल हुए पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2022 में अपने फास्ट बॉलिंग से सनसनी फैलाने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की टी-20 टीम में एंट्री हुई है.
टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह पर केएल राहुल टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली को भी टी-20 मैचों के लिए रेस्ट कराया गया है. आईपीएल में अपने बल्ले और कप्तानी से चमक बिखरने वाले हार्दिक पांड्या टीम में लौटे हैं, तो अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है.
आरसीबी के लिए फिनिशर के तौर पर उभरे दिनेश कार्तिक को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में धमाल मचाने का सुनहरा मौका मिला है. वहीं, कुलदीप यादव, आवेश खान, दीपक हुड्डा, ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल हुए पांचवें टेस्ट के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है.
चेतेश्वर पुजारा टीम में लौटे हैं, तो प्रसिद्ध कृष्णा को पहली दफा क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है. केएस भरत को टीम में जगह दी गई है, तो शुभमन गिल, उमेश यादव को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टी-20 सीरीज का आगाज 9 जून से होना है और अंतिम मुकाबला 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा.
Team India for T20 Series: KL Rahul (C), Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan, Deepak Hooda, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Dinesh Karthik, Hardik Pandya, Venkatesh Iyer, Yuzvendra chahal, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Ravi Bishnoi, Bhuvneshwar Kumar, Harshal Patel, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Umran Malik.
Team India for England Test:Rohit Sharma (C), KL Rahul, (VC), Shubhman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Hanuma Vihari, Cheteshwar Pujara, Rishabh Pant, KS Bharat, Ravindra Jadeja, Ravichandra Ashwin, Shardul Thakur, Mohammad Shami, Jasprit Bumrah, Mohammad Siraj, Umesh Yadav, Prasidh Krishna.