इंग्लैंड को टी-20 और फिर वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें धवन की अगुवाई में टीम त्रिनिदाद पहुंचती हुई दिखाई दे रही है. भारतीय टीम को कैरेबियाई टूर पर तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.
'चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Pant के साथ-साथ Buttler पर ली चुटकी
वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है और रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, बुमराह, पंत जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है. टी-20 सीरीज में बतौर कप्तान रोहित टीम में लौटेंगे. हालांकि, कोहली 5 टी-20 मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वनडे सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा, तो दूसरा 24 और आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को होगा. टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी और लास्ट मैच 7 अगस्त को खेला जाना है.