लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा और रहाणे के बल्ले से दूसरी पारी में फिफ्टी निकली. पुजारा ने 53 तो रहाणे ने 58 रनों की पारी खेली. बल्ले से रन निकलने के साथ ही पुजारा ने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फॉर्म भले ही अस्थायी हो, लेकिन उनकी और रहाणे की क्लास परमानेंट हैं.
क्या तीसरा टेस्ट मैच भी मिस करेंगे विराट कोहली? पुजारा ने दिया भारतीय कप्तान की फिटनेस पर बड़ा अपडेट
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि दूसरी इनिंग में खेली 53 रनों की पारी से उनको काफी कॉन्फिडेंस मिला है. पुजारा ने उम्मीद जताई कि अब आगे उनके बल्ले से रन निकलते दिखाई देंगे. पुजारा ने कहा कि वह और रहाणे बाहर की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और टीम मैनेजमेंट इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को काफी बैक करता है.