अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा.विराट कोहली द्वारा खेली गई 186 रनों की धांसू पारी के दम पर पहली इनिंग्स में रोहित की सेना 571 रन बनाकर ऑलआउट हुई. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने 91 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.
IND vs AUS 4th Test: Kohli ने फैंस को दिया शानदार तोहफा, ठोंका अंतर्राष्ट्रीय करियर का 75वां शतक
कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 128 और अक्षर पटेल ने 79 रनों की शानदार पारी खेली.वहीं, श्रीकर भरत ने 44 और कप्तान रोहित ने 35 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाजी में मेहमान टीम की ओर से नाथन लायन और टॉड मर्फी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए तीन रन बना लिए हैं.