इंग्लैंड में रिशेड्यूल टेस्ट मैच में इतिहास रचने के इरादे से पहुंची टीम इंडिया के बल्लेबाजों का वॉर्मअप मुकाबले में बुरा हाल हुआ है. लीस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच के पहले दिन ना तो रोहित शर्मा का कमाल दिखा और ना ही विराट कोहली कुछ खास रंग जमा सके. वहीं, श्रेयस अय्यर तो अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहे.
भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर का हाल इस कदर बेहाल रहा कि आधी टीम महज 81 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. इसके बाद 33 रनों की पारी खेलने वाले कोहली ने श्रीकर भरत के साथ मिलकर 57 रनों की साझेदारी निभाई.
भरत टीम इंडिया की ओर से हाईएस्ट स्कोरर रहे और वह 70 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिसके बूते टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 246 रन बनाए. भारतीय टीम के चार खिलाड़ी, पुजारा, पंत, बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं. दिन के अंत में बुमराह के हाथ कोई विकेट नहीं लगा, जबकि कृष्णा ने अय्यर को जीरो पर वापस भेजा.