टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 101 रनों से पीटा. भारत से मिले 213 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में मोहम्मद नबी एंड कंपनी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जदरान ही लड़ाई लड़ सके और 64 रन बनाकर नाबाद रहे. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने अपने करियर का बेस्ट स्पैल फेंकते हुए महज 4 रन देकर 5 विकेट झटके.
Asia Cup 2022 : इस बार फाइनल में क्यों जगह नहीं बना पाई टीम इंडिया? जानिए तीन मुख्य कारण
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने उतरी. राहुल और विराट कोहली ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 119 रन जोड़े. राहुल 62 रन बनाने के बाद फरीद अहमद का शिकार बने. इसके बाद सूर्यकुमार महज 6 रन बनाकर चलते बने.
हालांकि, विराट कोहली ने एक छोर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाते हुए तीन साल के सूखे को खत्म किया. कोहली 61 गेंदों में 122 रन जड़कर नाबाद रहे, जो उनका टी-20 करियर का सर्वाधिक स्कोर भी रहा. वहीं, पंत ने नाबाद 20 रन जड़े, जिसके बूते टीम इंडिया 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रनों का विशाल टोटल खड़ा करने में सफल रही.