अंडर 19 एशिया कप में खेले गए अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अफगानिस्तान से मिले 260 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. टीम की ओर से राज बावा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की बेशकीमती पारी खेली. वहीं, हरनूर सिंह ने 65 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान टीम को बैटिंग करने को कहा. कप्तान सुलेमान सैफी की 73 और इजा अहमद की 68 गेंदों पर खेली गई 86 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 259 रन बनाए. टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले राज बावा ने गेंद से भी एक विकेट निकाला, जबकि विक्की ओस्टवाल ने एक विकेट लेने के साथ किफायती गेंदबाजी भी की.