वानखेड़े के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया.कंगारू टीम से मिले 189 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 39.5 ओवर में हासिल कर लिया.
टीम की ओर से खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेलकर आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ा. वहीं, लंबे समय बाद टीम में लौटे रविंद्र जडेजा ने भी 45 रनों की नाबाद पारी खेली.
हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने पहले चार विकेट महज 39 के स्कोर पर गंवा दिए. ईशान, गिल और कोहली सस्ते में पवेलियन लौटे, तो सूर्यकुमार अपना खाता तक नहीं खोल सके.
इसके बाद राहुल और जडेजा ने मिलकर छठे विकेट के लिए 108 रनों की अटूट पार्टनरशिप जमाई और टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी.
इससे पहले मोहम्मद शमी और सिराज ने गेंद से जमकर कहर बरपाया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को महज 188 रनों पर ढेर कर दिया. सिराज-शमी ने मिलकर छह कंगारू बल्लेबाजों को चलता किया. मेहमान टीम की ओर से सर्वाधिक 81 रन मिचेल मार्श ने बनाए.