एकतरफा मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से पीटकर महिला वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है. भारत से मिले 230 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 119 रन बनाकर ऑलआउट हुई. स्नेह राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, झूलन गोस्वामी ने भी दो विकेट चटकाए.
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने बढ़िया शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. शेफाली ने 42 तो मंधाना ने 30 रनों की पारी खेली.
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. कप्तान मिताली बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं, तो हरमनप्रीत भी महज 14 रन बनाकर आउट हुईं. हालांकि, यास्तिका भाटिया ने एक छोर संभाला रखा और अर्धशतकीय पारी खेली. जिसके दम पर भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 229 रन बनाने में सफल रही.