आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट रही. गेंदबाजों ने अपने रोल को बखूबी निभाया, तो बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा और कप्तान ने टीम को अंजाम तक पहुंचाया. हालांकि, आयरलैंड से मिले टारगेट का पीछा करने जब ईशान किशन के साथ दीपक हुड्डा मैदान पर उतरे तो इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया.
मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह से फिट नहीं थे और काफ निगल से जूझ रहे थे. जिसको देखते हुए दीपक को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा गया. हार्दिक ने कहा कि मेरे लिए एक खिलाड़ी की हेल्थ काफी मायने रखती है और मैच अपना ख्याल खुद रखेगा.
स्टार ऑलराउंडर के अनुसार इसमें कोई सिरदर्द नहीं था और बस हर प्लेयर को एक स्थान ऊपर खेलना था. पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.