Rohit Sharma Corona Positive: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को रोहित शर्मा का रैपिड एंटीजन टेस्ट (antigen test) किया गया, जोकि पॉजिटिव आया है. भारत और इंग्लैंड (India England test cricket) के बीच एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
रोहित शर्मा इस समय BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उन्हें टीम होटल में आइसोलेट किया गया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी है. अगर रोहित शर्मा की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आती है तो फिर ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वे 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित-पंत नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए फिट? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उठा दिए फिटनेस पर कई सवाल