टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर कप्तान रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी के फैन हो गए हैं. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ कृष्णा ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए महज 12 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और भारत के लिए सीरीज सील करने में अहम किरदार निभाया.
IND vs WI: कप्तान Rohit की प्रयोगशाला, Rishabh Pant से कराई ओपनिंग तो दीपक हुड्डा से ऊपर खेले सुंदर
रोहित ने मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में लंबे समय से इस तरह का स्पैल नहीं देखा है. प्रसिद्ध ने बेहतरीन पेस के साथ कमाल की बॉलिंग की और बाकी गेंदबाजों ने भी उनका भरपूर साथ निभाया.
युवा फास्ट बॉलर ने अपने 9 ओवर के स्पैल में 3 ओवर मेडन फेंके और महज 12 रन खर्च करते हुए कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में अहम रोल अदा किया. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.