पहले वनडे और फिर टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से रौंदने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की युवा ब्रिगेड की जमकर तारीफ की है. तीसरे टी-20 में मिली 17 रनों की जीत के बाद रोहित ने कहा टीम को वो सबकुछ मिला जो हम चाहते थे.
IND vs WI: तीसरे टी-20 में चोटिल हुए Deepak Chahar, श्रीलंका सीरीज में खेलना मुश्किल
युवा भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए नए व्हाइट बॉल कैप्टन ने कहा कि अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम सीरीज में शानदार खेली और यह देखकर अच्छा लगा कि प्लेयर्स ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने में अहम रोल अदा किया.
रोहित ने बॉलर्स की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज जैसी टीम के सामने टारगेट को डिफेंड करना भी एक बेहतरीन चैलेंज रहा. बता दें कि रोहित टी-20 क्रिकेट में तीन या उससे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. रोहित की कप्तानी में टीम ने 2017 में श्रीलंका, 2018 में वेस्टइंडीज और 2021 में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था.
भारतीय टीम अब 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका से भिड़ेगी.