एशिया कप 2022 में टीम इंडिया सुपर 4 स्टेज में अपने पहले दोनों मुकाबले गंवा चुकी है. भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि, इन सबके बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने रोहित से जब पूछा कि क्या हम भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला अब मिस कर देंगे? जिसके जवाब में कप्तान ने कहा, 'होगा-होगा आप क्यों टेंशन ले रहे हो'
एकतरफा मुकाबले में रोहित एंड कंपनी को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को सुपर चार का अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर को खेलना है. इससे पहले भारत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.