वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से ओपनिंग कराकर हर किसी को चौंका दिया. हालांकि, उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पंत 34 गेंद खेलने के बाद सिर्फ 18 रन बनाकर चलते बने. इस बीच, रोहित ने पंत को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.
IND vs WI: Prasidh Krishna की गेंदबाजी के कायल हुए कप्तान Rohit Sharma, कहा- ऐसा स्पैल नहीं देखा
रोहित ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रयोग था और पंत आने वाले मैचों में ओपन करते दिखाई नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अगर कुछ चीजों का प्रयोग करने से अगर हमें कुछ मुकाबले गंवाने भी पड़ते हैं तो इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि हम भविष्य के बारे में सोच रहे हैं.
रोहित ने बताया कि सीरीज के आखिरी मैच में धवन टीम में लौटेंगे और ओपनर की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.