मेगा ऑक्शन में भले ही 12.25 करोड़ की बोली लगाकर केकेआर की टीम ने श्रेयस अय्यर को इस सीजन के लिए अपना कप्तान चुना हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के अनुसार दाएं हाथ का यह बल्लेबाज भारत की मौजूदा टी-20 टीम में फिट नहीं बैठ रहा है.
IND vs WI: तीसरे टी-20 में दर्शकों के शोर से गूंजेगा Eden Gardens का मैदान, BCCI ने दी परमिशन
पहले टी-20 के बाद रोहित ने कहा कि अय्यर को टीम से बाहर रखना काफी मुश्किल फैसला था, पर हमको मिडिल ऑर्डर में ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर सके. कैप्टन के मुताबिक इसी वजह से अय्यर पहले टी-20 मुकाबले में टीम में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे.
गौरतलब है कि पहले टी-20 मैच में अय्यर से ऊपर सूर्यकुमार को तरजीह दी गई थी और मुंबई के इस बल्लेबाज ने 18 गेंदों में 34 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी.