टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और हिटमैन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. कोविड निगेटिव पाए जाने के बाद रोहित क्वारंटाइन से भी बाहर आ गए हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
IND vs ENG: Kohli की स्लेजिंग बनी टीम इंडिया के लिए आफत, Bairstow ने तीखी बहस के बाद ठोका तूफानी शतक
हालांकि, उन्होंने बताया कि रोहित वॉर्मअप मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि उनको पूरी तरह से रिकवर होने के लिए थोड़े आराम की जरूरत होगी. बता दें कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे और इस टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे. जिसके चलते जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से टी-20 सीरीज का आगाज होना है जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा.