केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपना आपा खो बैठे. दरअसल, डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू की अपील पर ऑन फील्ड अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने इस फैसले को बदल दिया, जो कि पूरी भारतीय टीम समेत अंपायर के भी चौंकाने वाला रहा.
IND vs SA: ऋषभ पंत ने केपटाउन में बल्ले से मचाया धमाल, कई बड़े रिकॉर्ड्स पर जमाया कब्जा
थर्ड अंपायर के इस फैसले से नाराज कप्तान कोहली ने स्टंप माइक के पास जाकर अपना गुस्सा जाहिर किया और ब्रॉडकास्टर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिर्फ विपक्षी टीम पर नहीं, बल्कि अपनी टीम पर भी फोकस करिए जब वह गेंद को चमकाते हैं. वहीं, उपकप्तान राहुल भी फैसले से खफा दिखे और उन्होंने कहा कि पूरा देश हमारे खिलाफ खेल रहा है.
एल्गर को अपने स्पिन जाल में फंसाने वाले अश्विन भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने कहा कि आपको जीतने के लिए बेहतर तरीके ढूंढने चाहिए सुपरस्पोर्ट. बुमराह ने तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर एल्गर की पारी का अंत किया, जिसका कप्तान कोहली जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए.
तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद कोहली ने इस विवाद पर बोलने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि बाहर के लोग नहीं जानते हैं कि मैदान के अंदर क्या होता है.