कंगारू टीम का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है, जहां टीम ने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. पहली पारी में 386 रनों से पिछड़ने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सकी और 204 रनों पर ऑलआउट हो गई.
प्रोटियाज टीम की इस हार से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में काफी फायदा हुआ है और उसके फाइनल में जगह बनाने के चांस काफी बढ़ गए हैं.
ICC T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुए Suryakumar Yadav, इन खिलाड़ियों से है मुकाबला
फिलहाल टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 58.93 है, जबकि साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 50 है. पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम काबिज है, जिसका जीत प्रतिशत 53.33 है.