धर्मशाला में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. श्रीलंका से मिले 147 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 16.5 ओवर में हासिल किया.
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर का बल्ला एकबार फिर बोला और उन्होंने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी जड़ी. अय्यर ने 45 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, जडेजा ने 22 और दीपक हुड्डा ने 21 रनों का योगदान दिया. इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करनी उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और आधी टीम 60 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. हालांकि, इसके बाद कप्तान शनाका ने 38 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
गेंदबाजी में भारत की तरफ से आवेश खान ने दो, तो सिराज और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया. टी-20 में यह भारतीय टीम की लगातार 12वीं जीत है. इसके साथ ही रोहित की पलटन ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा लगातार जीत दर्ज करने के मामले में अफगानिस्तान की बराबरी भी कर ली है.