टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया. भारत से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी. टीम की ओर से अकेले निकोलस पूरन लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दिए और उन्होंने 47 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेली.
गेंदबाजी में भारत की ओर से हर्षल पटेल ने तीन और दीपक-वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट निकाले. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की 31 गेंदों में खेली गई 65 रनों की तूफानी पारी और वेंकटेश अय्यर द्वारा बनाए 19 गेंदों में 35 रनों की बदौलत 5 विकेट गंवाकर 184 रन बनाए. सूर्यकुमार और वेंकटेश ने आखिरी के पांच ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 86 रन कूटे, जो भारत का लास्ट पांच ओवर में हाईएस्ट भी है.
कैरेबियाई टीम को 3-0 से पीटने के साथ ही भारतीय टीम टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. भारतीय टीम की यह लगातार 9वें टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज की है. वहीं, बतौर कप्तान रोहित ने लगातार तीसरी टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है.