रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की. भारत ने मेहमान टीम को महज 73 रनों पर समेटते हुए 317 रनों से रौंदा.इस जीत के साथ ही रोहित की पलटन ने वनडे क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक को भी तितर-बितर कर डाला है.
मैदान पर लौटने की कर ली है Ravindra Jadeja ने तैयारी, इस मुकाबले से करेंगे 22 गज की पिच पर वापसी
रनों के लिहाज से यह भारतीय टीम की वनडे क्रिकेट के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी जीत है.इसके साथ ही भारत के खिलाफ यह श्रीलंक का 50 ओवर के फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर भी है. भारत ने कोहली द्वारा खेली गई 166 रनों की नाबाद पारी और शुभमन गिल के शतक के बूते 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. हालांकि, इस विशाल लक्ष्य के आगे श्रीलंका का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से दब गया और पूरी टीम सिर्फ 73 रन ही बना सकी.