टीम इंडिया की पिक्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भी सुपरहिट रही. भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के टॉप क्लास शो के दम पर कैरेबियाई टीम को 2 विकेट से धूल चटाई और इसके साथ ही सीरीज को भी अपने नाम किया.
पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत ने लगातार 12वीं बाइलेटरल वनडे सीरीज को अपने नाम किया है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली धवन की युवा ब्रिगेड दुनिया की पहली टीम भी बनी है.
भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा है. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अबतक लगातार 11 बाइलेटरल वनडे सीरीज जीती है. बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2006 के बाद से कैरेबियाई टीम के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. दूसरे वनडे में अक्षर पटेल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे और उन्होंने 35 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
अक्षर की ताबड़तोड़ बैटिंग के चलते भारत ने आखिरी के 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन कूटे और 312 रनों के विशाल लक्ष्य को 2 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया. अक्षर ने 35 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली और सिक्स लगाकर भारतीय टीम को यादगार जीत दिलाई. इसके साथ ही भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा चेज सफलतापूर्वक हासिल किया है.