साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में पीटने के साथ ही भारतीय टीम ने नया इतिहास लिख दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के अपने पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है.
IND vs SA: कुलदीप यादव की 'आंधी' में उड़ा साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया ने शान से जीती वनडे सीरीज
तीसरे वनडे में मिली जीत भारत की साल 2022 में रिकॉर्ड 38वीं जीत रही. इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक साल में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में एक कैलेंडर ईयर में 38 जीत का स्वाद चखा था. भारत ने इससे पहले साल साल 2017 में 37 जीत दर्ज की थी, लेकिन तब टीम कंगारुओं के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गई थी. धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 7 विकेट से पीटा और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.