एशिया कप जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करेगी. सीरीज का पहला मैच मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और रोहित एंड कंपनी अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ इन तीन मैचों में उतरने वाली है.
पहले टी-20 में Rohit की बादशाहत छीनने पर होगी Kohli की निगाहें, वर्ल्ड नंबर वन बनने का भी होगा मौका
बल्लेबाजी में कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं, तो रोहित ने भी लय पकड़ ली है. राहुल इस सीरीज में बेहतर स्ट्राइक रेट से खेलने की कोशिश जरूर करेंगे. मध्यक्रम की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी. वहीं, देखना दिलचस्प होगा कि पंत और कार्तिक में से टीम मैनेजमेंट किसका चुनाव करती है. जडेजा की कमी अक्षर पटेल पूरी करते हुए नजर आ सकते हैं.
भारत की गेंदबाजी बुमराह-हर्षल के आने से मजबूत नजर आ रही है और इन दोनों का साथ उमेश यादव निभा सकते हैं. स्पिन विभाग का जिम्मा युजवेंद्र चहल और अक्षर पर होगा. दूसरी ओर, आरोन फिंच की कप्तानी में बेहतरीन फॉर्म में चल रही कंगारू टीम इस सीरीज में मिचेल स्टार्क, स्टोयनिस और मिचेल मार्श के बिना उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया भारत जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में मात देने के बाद पहुंची है.