एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय फैन्स के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुरे व्यवहार की खबर सामने आई है. भारत आर्मी ग्रुप के एक सदस्य ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि पुलिस ने उनको इंडिया की जर्सी पहनकर अंदर जाने की परमिशन नहीं दी और उनको धक्का देते हुए बाहर कर दिया.
वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल में नजर नहीं आएंगे Kohli-Jadeja? BCCI उठाने वाला है बड़ा कदम!
फैन के अनुसार पुलिस ने कहा कि अंदर जाने के लिए आपको पाकिस्तान या फिर श्रीलंका की जर्सी पहने होना जरूरी है और भारत की जर्सी में इंडियन फैन्स को परमिशन नहीं दी गई. गौरतलब है कि रोहित एंड कंपनी सुपर 4 राउंड में अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.