टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दमदार प्रदर्शन सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी देखने को मिला. बुमराह ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कुल पांच विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में मेजबान टीम के बल्लेबाज रेसी वेन डर डुसेन को आउट करने के साथ ही बुमराह ने विदेशी धरती पर अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
रॉस टेलर ने किया संन्यास का ऐलान, बताया इस सीरीज के साथ खत्म करेंगे 17 साल लंबा इंटरनेशनल करियर
बुमराह भारत की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले महज छठे ही गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव, जहीर खान, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जवागल श्रीनाथ ही यह कारनामा कर सके हैं. बुमराह ने इसके साथ ही सबसे कम टेस्ट विकेट होते हुए भी घर से बाहर 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. 106 टेस्ट विकेट में से बुमराह ने 102 विकेट विदेशी धरती पर चटकाए हैं.