भारतीय खेमे के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी के एक सदस्य ने बताया है कि बूम-बूम काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज तक फिट हो जाएंगे. यानी वर्ल्ड कप में बुमराह की सुविधाएं टीम इंडिया को मिलने की अब पूरा संभावना है.
गौरतलब है कि बुमराह बैक इंजरी के चलते एशिया कप की टीम में जगह नहीं बना सके थे और माना जा रहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी फिट नहीं हो पाएंगे. हालांकि, अगर बुमराह विश्व कप से पहले रिकवर करने में सफल रहते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा बूस्टर होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से होनी है.